अबुद्धिमाश्रितानां तु क्षन्तव्यमपराधिनाम् ।

न हि सर्वत्र पाण्डित्यं सुलभं पुरुषेण वै ॥

भावार्थ : अनजाने में जिन्होंने अपराध किया हो उनका अपराध क्षमा किया जाना चाहिए, क्योंकि हर मौके या स्थान पर समझदारी मनुष्य का साथ दे जाए ऐसा हो नहीं पाता है । भूल हो जाना असामान्य नहीं, अतः भूलवश हो गये अनुचित कार्य को क्षम्य माना जाना चाहिए।

Those who have committed a crime inadvertently, their crime should be forgiven, because wisdom at every opportunity or place is not accompanied with man. it’s not possible. It is not uncommon for a mistake, therefore, an improper act done by mistake should be considered forgivable.