यदि सन्ति गुणा: पुंसां विकसन्त्येव ते स्वयम्,

न हि कस्तूरिकामोद: शपथेन विभाव्यते।

भावार्थ – कस्तूरी की गन्ध को सिद्ध नही करना पड़ता, वह तो स्वयं फैलकर अपनी सुगन्ध से वातावरण को सुवासित कर देती है। उसी प्रकार गुणवान् तथा प्रतिभावान मनुष्य के गुण अपने आप फैल जाते है, उनका प्रचार नही करना पड़ता।

The smell of musk does not have to be proved, it spreads itself and fills the atmosphere with its fragrance. In the same way, the qualities of a talent and talented person spread themselves, they do not have to be promoted ed-nederland.com.