उदये सविता रक्तो रक्त:श्चास्तमये तथा ।

सम्पत्तौ च विपत्तौ च महतामेकरूपता ।।

भावार्थ:

उदय होते समय सूर्य लाल होता है और अस्त होते समय भी लाल होता है, सत्य है कि महापुरुष सुख और दुःख में समान रहते हैं ।

The Sun looks red while rising and setting. Great men too remain alike in both the good and bad times.